शिक्षक दिवस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर रावत ने बलिया को दी दो बड़ी खुशी
Ballia News : राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 प्राप्त करने के साथ ही षष्ठम कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित होकर शिक्षक शंकर कुमार रावत ने शिक्षक दिवस पर जिले को दोहरी खुशी दी है। विलक्षण प्रतिभा के धनी शंकर रावत की तैनाती शिक्षा क्षेत्र गड़वार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां पर बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक है।
ज्ञात हो कि लखनऊ के लोक भवन सभागार में राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ, जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद के 75 शिक्षक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के 19 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बलिया से शंकर कुमार रावत ने यह पुरस्कार जीता। शंकर कुमार रावत ने कहा कि यह पुरस्कार भले ही व्यक्तिगत तौर पर मुझे मिला परन्तु यह मात्र मेरा नहीं, अपितु बेसिक शिक्षा परिषद बलिया का है। शंकर रावत ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बबलू रावत, अजय कुमार, रविशंकर प्रसाद, अरूण शाह, दीपक गुप्ता, दिलीप कुमार राम तथा अपने समस्त विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीं, दूसरी ओर 24 अगस्त को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में चयनित हुए है। ज्ञात हो कि कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 50 शिक्षक इस प्रतियोगिता में चयनित हुए। बलिया से इस प्रतियोगिता में शंकर कुमार रावत और हरिकृष्ण पाण्डेय ने प्रतिभाग किया था। इस दोहरी खुशी से जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है।
Comments