NEET UG परीक्षा परिणाम : बलिया के साजिद की ऑल इंडिया 338वीं रैंक
Ballia News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में नगरा नगर पंचायत के वार्ड 9 निवासी मोहम्मद साजिद ने सफलता हासिल कर घर-परिवार का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल कर आयुष ने बढ़ाया बलिया का मान
720 में 700 अंक प्राप्त करने वाले साजिद की ऑल इंडिया रैंक 338 है। साजिद ने प्रत्येक विषय में 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। साजिद इंटरमीडिएट पास करने के बाद साल 2022 से नीट की तैयारी कर रहे थे। एलेन कोचिंग कोटा से कोर्स किया और अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा में सफलता हासिल की है।
बताया कि वह नीट के लिए हर रोज 12 से 13 घंटे तैयारी करते थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों और सामग्रियों से पढ़ाई की। वह 11वीं कक्षा से नीट यूजी को लक्ष्य बनाकर ईमानदार मेहनत करना शुरू किये थे, जिसके बदौलत उन्हें यह सफलता मिली है।
Comments