बलिया : खतरनाक हुआ नौरंगा पीपापुल, जान जोखिम में डालकर पार उतर रहे लोग
मझौवां, Ballia News : बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के नौरंगा घाट का पीपापुल खतरनाक हो गया हैै। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। लोग जान को जोखिम में डालकर पुल से आ-जा रहे है। बावजूद इसके प्रशासन व सम्बंधित विभाग की नजरे इनायत नहीं हो रही।
अक्टूबर माह में बनने वाला पीपा का पुल घोर लापरवाही के चलते फरवरी के अंत में किसी तरह आनन-फानन में चालू हुआ, पर कभी भी सुचारू रूप से ग्रामीणों को सेवा नहीं दे पाया। कभी नोज टूटा तो कभी मिट्टी बह गई। अबकी बार नौरंगा साइड से पीपा ही धंस गया है, जिससे साइकिल, बाइक, जीप आदि से यात्रा करना खतरा से खाली नहीं है।
पैदल यात्री किसी तरह जान जोखिम में डालकर कूदते फादते हुए टूटे रास्ते से आवागमन कर रहे हैं, जो कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। वहीं उदयीछपरा (दुबेछपरा) निवासी पूर्व प्रधान मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रधान सरोज देवी, सुधीर कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव व भुआल छपरा निवासी रामाकांत ठाकुर, छात्र नेता मैनेजर सिंह, मनू मिश्रा भाजपा नेता राजेंद्र मिश्र, किसुन पासवान ने अभिलंब पुल ठीक कराने की मांग की है।
हरेराम यादव
Comments