Lightning became a disaster : बलिया में गरज-तड़प के साथ आसमां से उतरी बिजली, तीन लोगों की मौत
बलिया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
पकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रसादपुर में शनिवार को दोपहर बाद तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बहेरा के पास भोला चौहान (55) निवासी प्रसादपुर की मौत हो गयी। भोला अपनी भैंस लेकर चराने गये थे। भोला की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
उधर, फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव निवासी ददन खरवार (55) शनिवार को गांव के पास ही खेत में धान की रोपाई करवा रहा था। इसी दौरान दिन खेत में बिजली गिर गई। चपेट में आने से दद्दन गंभीर रुप से झुलस गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ददन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनियर थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव में शनिवार को खेत में काम कर रहे छट्ठू प्रजापति (50) पुत्र राधा किसुन प्रजापति बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत से मृतक की पत्नी राधिका देवी, पुत्र शनि, पुत्री पूजा व सपना का रो-रोकर बुरा हाल है।
अजीत कुमार पाठक
Comments