बलिया के इस मोड़ से अपहृत किशोरी बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक को बैरिया पुलिस ने चिरैया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहर्ता को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 08 अगस्त को हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी सागर गुप्ता पुत्र सुमिरन गुप्ता के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सूचना मिली कि अपहर्ता व अपहृत किशोरी बैरिया के चिरैया मोड़ पर खड़े हैं, जो कहीं जाने की फिराक में हैं।
सूचना पर विश्वास करते हुए उप निरीक्षक अजय त्रिपाठी को फोर्स के साथ भेजा गया। चिरैया मोड़ से सागर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपहृता को भी बरामद किया गया। विधिक कारवाई करते हुए सागर गुप्ता पर दर्ज धारा 363, 366 भादवि में पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण व बयान के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments