बलिया : रेंज क्षेत्र में निकले वन विभाग के रेंजर की मौत, पुलिस ने कब्जे में लिया शव
बैरिया, Ballia News : वन विभाग बैरिया रेंज के रेंजर रामसुख यादव (57) की मौत शुक्रवार की देर शाम हो गयी है। उनकी तबीयत रेंज क्षेत्र में अचानक खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि 21 जून को जय प्रकाश नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए डीएफओ बलिया क्षेत्र में कुछ पौधरोपण कराने के लिए रेंजर रामसुख यादव को लेकर शुक्रवार को जयप्रकाश नगर गए हुए थे। वहां स्थलीय निरीक्षण व अन्य विभागीय कार्यों के दौरान रेंजर की तबीयत खराब हो गई। डीएफओ ने मातहतों से बीमार रेंजर को इलाज कराने के लिए सीएचसी सोनबरसा भेजवाया, जहां इलाज के दौरान देर शाम को रामसुख यादव की मौत हो गई।उनकी मौत का कारण क्या है, यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन आमजन में भीषण गर्मी को कारण बताकर चर्चाएं चल रही है।
गौरतलब है कि बस्ती जनपद के मूल निवासी रामसुख यादव इससे पहले ललितपुर में तैनात थे। 3 दिन पहले ललितपुर से उनका ट्रांसफर बलिया हुआ था, जहां से उनको बैरिया रेंजर कार्यालय का कार्यभार मिला था। पूर्व वन क्षेत्राधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी उन्होंने औपचारिक रूप से बैरिया रेंज का कार्यभार भी ग्रहण नहीं किया था, तब तक उनकी मौत हो गई।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments