रतसर कलां में अमित यादव का रोड शो : समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

रतसर कलां में अमित यादव का रोड शो : समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

बलिया: नगर पंचायत रत्सर कलाँ के निर्दल उम्मीदवार अमित यादव के समर्थन में निकले पैदल रोड-शो में हज़ारों लोगों का जनसैलाब रोड पर दिखाई दिया। इसमें शैलेश चौधरी पप्पू, विनीत सिंह समेत नगर पंचायत के हज़ारों लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Screenshot_2023-05-09-17-36-51-30_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

पैदल आशीर्वाद यात्रा नगर पंचायत क्षेत्र के केपी मेमोरियल कॉलेज से शुरू हुई और गांधी आश्रम चौराहा होते हुए बाज़ार में पहुँची। बाज़ार में लोगों ने बड़े उत्साह से अमित यादव का स्वागत किया। बाज़ार में सबका आशीर्वाद लेने के बाद यह यात्रा दक्षिण चट्टी, पुराना अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, सरस्वती भवन होते हुए वापस गांधी आश्रम चौराहा पहुँची। वहाँ से बीका भगत के पोखरा पर यात्रा का समापन हुआ।

यह भी पढ़े Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...

यह भी पढ़े Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शैलेश चौधरी पप्पू ने कहा कि अमित यादव के समर्थन में तपती दोपहरी में नगरवासी जिस तरह रोड पर निकले, इससे यह स्पष्ट हो गया कि बिना किसी भेदभाव के रतसर के विकास को लेकर अमित यादव के नाम पर नगर पंचायत के लोगों ने भरोसा जता दिया है। सिर्फ़ चुनाव ही नहीं, बल्कि हमेशा से अमित यादव लोगों की मदद के लिए आगे रहे हैं, इसलिए इनको अपना आशीर्वाद देकर उनको और बेहतर कार्य करने के लिए आत्मबल दें। इस अवसर पर विनीत सिंह ने कहा कि रोड-शो में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह दिखा दिया कि यह चुनाव सिर्फ़ अमित यादव नहीं, बल्कि नगर पंचायत की जनता लड़ रही है।

IMG-20230509-WA0078

इस आशीर्वाद के लिए रतसरवसियों का रहूँगा आजीवन आभारी: अमित

अमित यादव ने सभी नगर पंचायतवासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज इस पैदल आशीर्वाद यात्रा में रतसर के लोगों का जिस तरह समर्थन मिला है, इसके लिए आजीवन आभारी रहूँगा। यही आशीर्वाद मतदान के दिन रिक्शा के निशान पर मुहर लगाकर भी दें।

Screenshot_2023-05-09-17-34-24-37_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

वादा करता हूँ कि आप लोगों के भरोसे पर हमेशा खरा उतरूँगा। यह चुनाव रतसर के विकास के मुद्दे पर लड़ रहा हूँ। 11 मई को होने वाले चुनाव में रिक्शा पर मुहर लगाकर आप अपने दुख-सुख के साथी के रूप में हमें चुनिए। वादा करता हूँ कि आपका भरोसा कभी नहीं तोड़ूँगा। संचालन लालबाबू यादव ने किया।

Screenshot_2023-05-09-17-34-34-96_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या