छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना : छपरा-गौतमस्थान के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन कार्य पूर्ण, रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना : छपरा-गौतमस्थान के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन कार्य पूर्ण,  रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

वाराणसी/बलिया : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर परिचालन की सुगमता को इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण होने के उपरान्त 14 जनवरी, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) प्रणजीव सक्सेना ने नई दोहरीकृत रेल खंड एवं तीसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव समेत मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे।


रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले छपरा जं. के नए आरआरआई भवन, स्टेशन यार्ड, स्टेशन पैनल एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने छपरा जं. पर यार्ड रिमॉडलिंग प्लान के मुताबिक सुधार कार्यों यथा स्टेशन पैनल, नए रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, रुट रिले इंटर लॉकिंग के अप ग्रेडेशन, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, पैदल उपरगामी पुल का ओवरहेड लाइन से क्लियरेंस, प्रवेश एवं निकास का क्लियरेंस, स्टेशन में संस्थापित नए उपकरणों समेत स्टेशन वर्किंग रूल के बदलाव का निरीक्षण किया।


इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त ने छपरा कचहरी से पुश ट्रॉली से नई लाइन का संरक्षा निरीक्षण आरम्भ किया। ट्रॉली निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज सं 57, कर्व सं. C, समपार फाटक सं 46spl, 51C एवं 53C का संरक्षा निरीक्षण किया। तिहरी लाइन के खण्ड के मानक के अनुसार मापन किया। साथ ही गेट मैनो का संरक्षा ज्ञान परखा। इसके बाद उन्होंने कर्व सं 1A से 1 B के इंडेन्ट का मापन किया साथ ही लिमिटेड हाइट सब वे( LHS) 1 A एवं मेजर ब्रिज सं. 1 का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से कर्व सं 1C तथा 1 B का मेजर मेंट किया।

यह भी पढ़े बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी


इसी क्रम ने उन्होंने ब्रिज सं. 2 सीमित ऊंचाई के सब-वे LHS 2A एवं कर्वेचर सं 1 E एवं 1 F, मेजर ब्रिज सं. 3, कर्व सं 1 H, ब्रिज सं. 4, LHS सं. 4A, ब्रिज सं. 5 एवं समपार फाटक सं 57 C का निरीक्षण करते हुए गौतम स्थान पहुँचे। रेल संरक्षा आयुक्त ने गौतम स्थान रेलवे स्टेशन का दोहरीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल पथ की जड़ाई, लाइन फिटिंग्स, सिग्नलों का संस्थापन, बैलास्ट की कुशनिंग, बैलास्ट फैलाई, रेल पथ के लाइनर, रेल पथ से विद्युत ट्रैक्शन लाइन व पोलों की मानक दूरी, ओवर हेड लाइन के सपोर्ट एवं पोलों की मानक स्थिती एवं रेल खण्ड में पड़ने वाले पुल पुलियों पर संरक्षा के सभी मानदंडों को परखा। निरीक्षण अभी जारी है। 

यह भी पढ़े जी हां ! 15 दिसम्बर तक रहेगा बलिया का ददरी मेला, उठाएं लुफ्त

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...