बलिया की CHC सिकन्दरपुर पर अराजक तत्वों का तांडव, इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ मारपीट
On
सिकन्दरपुर, Ballia News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पर गुरुवार की शाम करीब सात बजे कुछ अराजक तत्वों ने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना के विरोध में अस्पताल कर्मचारियों ने आकस्मिक सेवा ठप कर दी।
सीएचसी पर आकस्मिक सेवा में तैनात डॉ. मुख्तार यादव मरीजों को देख रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्व हॉस्पिटल परिसर में पहुंच गए और चिकित्सक पर एक मेडिकल बनाने का दबाव बनाने लगे। चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट बनाने में यह कह कर असमर्थता जताई कि बगैर पुलिस प्रशासन के रिपोर्ट बनाना संभव नहीं है। यह सुन वे लोग भड़क उठे और चिकित्सक के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वे लोग आकस्मिक सेवा पुस्तिका को फाड़ दिया।
चिकित्सक का स्टेथोस्कोप और मेज तोड़ डाले। हो हल्ला सुन मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों व आस पास के लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। उधर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी भाग निकले। घटना के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
बता दें अभी दो दिन पूर्व ही डॉ दिग्विजय ने सीएचसी अधीक्षक का चार्ज संभाला है। दो दिन बाद हुई इस मारपीट और अभद्रता की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संबंध में अधीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। वस्तुस्थिति समझने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष शिवमूर्ति तिवारी का कहना है कि चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
अतुल राय
Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar health department ballia ballia news update Aaz Tak Ballia Chaotic elements attack Ballia's CHC Sikanderpur Assault on doctor posted on emergency duty
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments