बलिया में डाक्टर से मारपीट का मामला गरमाया : आरोपित की गिरफ्तारी और दवा दलालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
Ballia News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुख्तार यादव के साथ गुरुवार की शाम हुई मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस ने एक नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के विरोध में शुक्रवार को भी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सभी सेवाएं ठप कर धरना-प्रदर्शन किया। इसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों ने चिकित्सकों से बातचीत कर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद पहुंचे एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और सीओ भूषण वर्मा ने सभी स्टॉफ से बात कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का भरोसा दिया, तब चिकित्सक और कर्मचारी काम पर लौटे।
बता दें कि गुरुवार की शाम इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ मुख्तार यादव पर फर्जी मेडिकल बनाने का दबाव बना कर उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई थी, जिसका कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कार्य बंद कर दिया था। साथ ही चिकित्सकों व कर्मचारियों का रुख देख पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी सुमंत तिवारी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि स्वास्थ्यकर्मियों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।
शुक्रवार को आरोपित की गिरफ्तारी व अस्पताल परिसर में दवा दलालों के बढ़ते हस्तक्षेप के विरोध में डॉक्टर और कर्मचारी एक बार फिर लामबंद हो गए। आंदोलित स्वास्थ्यकर्मी सीएचसी में दवा दलालों की इंट्री पर रोक लगाने के साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे। दबीं जुबां स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि यहां दवा दलालों का दबदबा चल रहा है। इस बाबत सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि चिकित्सक से मारपीट करने वाले को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments