HDFC बैंक में सेलरी अकाउंट का लाभ : बलिया DM के हाथों दो होमगार्ड जवान के आश्रितों को मिला 30-30 लाख का चेक




बलिया : दो महीना पूर्व अलग-अलग सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के दो जवानों की मौत होने पर उनके सैलरी अकाउंट के सामूहिक बीमा योजना के तहत 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक HDFC बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को उनके आश्रितों को प्रदान किया।
बता दे कि होमगार्ड के जवानों का वेतन एचडीएफसी बैंक के खाते में आता है। बैंक ने हर जवान के अस्वाभाविक मौत पर 30 लाख रुपए का बीमा कर रखा है, जिसके तहत उक्त दोनों जवानों की मौत होने पर उनकी पत्नियों को 30-30 लाख रुपए का चेक दिया गया।
गौरतलब है कि इब्राहिमाबाद निवासी कमलदेव सिंह साइकिल से दो माह पूर्व ड्यूटी करने के लिए दोकटी थाने पर जा रहे थे, तभी चांदपुर गांव के निकट किसी वाहन ने धक्का मार दिया। इससे उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी आनंदी देवी को जिलाधिकारी के हाथों बैंक द्वारा 30 लाख रुपए का चेक प्रदान कराया गया है।
वही पन्दह के संजय तिवारी की भी मौत दो माह पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उनकी पत्नी मीरा तिवारी को भी 30 लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी के हाथों प्रदान किया गया। एचडीएफसी बैंक के अधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय, होमगार्ड के बीओ बैरिया संजय कुमार सिंह, सहायक कंपनी कमांडर बैरिया व एचडीएफसी बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments