भागलपुर पुल से बलिया के युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग, Video वायरल

भागलपुर पुल से बलिया के युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग, Video वायरल

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल से एक युवक ने सरयू नदी में छ्लांग लगा दी। आस-पास मौजूद लोग चाहकर भी उसे बचा नहीं सकें। हां, इतना जरूर था कि कुछ लोगों ने नदी में डूबते युवक का वीडियो जरूर बना लिया। घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया, पर युवक का कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ भी तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता देर तक नहीं मिल सकी थी।

अविनाश पांडेय उर्फ छोटू (21) पुत्र धीरेंद्र प्रताप (निवासी : लौहर, सिकन्दरपुर) का रहने वाला था। वह पुलिस में भर्ती होने के लिए रोज सुबह दौड़ लगाता था। परिजनों की माने तो अविनाश ने झारखंड पुलिस भर्ती में फिजिकल भी निकाल लिया था। परिजनों के अनुसार छोटू मंगलवार की सुबह घर से निकला और लगभग 6 बजे उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल पर पहुंचकर अपने चचेरे भाई संतोष पांडेय उर्फ गांगुली के मोबाइल पर भागलपुर पुल पर सुबह के समय टहलने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन किया। लेकिन फोन व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई।

फिर संतोष ने उसी नम्बर पर काल किया तो युवक ने फोन उठाया और बोला छोटू पांडेय आप से बात करना चाहते हैं। फिर संतोष ने बात कराने के लिए कहा तो युवक बात कराने के लिए पीछे मुड़ा तो उसके होश उड़ गए। देखा कि छोटू ने नदी में छलांग लगा दिया है। यह देख आस-पास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसका पानी में डूबते हुए वीडियो भी बना लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े एक ही दुपट्टे से लटकता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव

यह सब फोन पर संतोष सुन रहा था, मानों उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। फिर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। परिजनों ने काफी खोजबीन किया गया, लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला। सूचना के बाद एनडीआरएफ सहित उभांव और मईल थाने की पुलिस भी सरयू नदी के दोनों तरफ काफी तलाश करती रही। लेकिन बुधवार की दोपहर तक युवक का कहीं भी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े डाक विभाग की खास पहल : डाकघरों में विशेष राखी कवर ब्रिकी की शुरुआत, जानिएं इसके लाभ

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में Encounter : मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 25 हजारी हैं सतीश बलिया में Encounter : मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 25 हजारी हैं सतीश
Ballia News  नगरा पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।...
17 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, ज्योतिषाचार्य पंअतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल
Flood In Ballia : डीएम ने लिया गंगा प्रभावित एरिया का जायजा, 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी
बलिया में युवक ने महिला पर चला दी गोली, फिर...
Ballia News : युवक को लगी गोली, मगर कैसे ?
Ballia News : डायट पकवाइनार के परित्यक्त भवन में दुपट्टे से झूली युवती, मिला सुसाइड नोट
16 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल