भागलपुर पुल से बलिया के युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग, Video वायरल

भागलपुर पुल से बलिया के युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग, Video वायरल

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल से एक युवक ने सरयू नदी में छ्लांग लगा दी। आस-पास मौजूद लोग चाहकर भी उसे बचा नहीं सकें। हां, इतना जरूर था कि कुछ लोगों ने नदी में डूबते युवक का वीडियो जरूर बना लिया। घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया, पर युवक का कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ भी तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता देर तक नहीं मिल सकी थी।

अविनाश पांडेय उर्फ छोटू (21) पुत्र धीरेंद्र प्रताप (निवासी : लौहर, सिकन्दरपुर) का रहने वाला था। वह पुलिस में भर्ती होने के लिए रोज सुबह दौड़ लगाता था। परिजनों की माने तो अविनाश ने झारखंड पुलिस भर्ती में फिजिकल भी निकाल लिया था। परिजनों के अनुसार छोटू मंगलवार की सुबह घर से निकला और लगभग 6 बजे उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल पर पहुंचकर अपने चचेरे भाई संतोष पांडेय उर्फ गांगुली के मोबाइल पर भागलपुर पुल पर सुबह के समय टहलने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन किया। लेकिन फोन व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई।

फिर संतोष ने उसी नम्बर पर काल किया तो युवक ने फोन उठाया और बोला छोटू पांडेय आप से बात करना चाहते हैं। फिर संतोष ने बात कराने के लिए कहा तो युवक बात कराने के लिए पीछे मुड़ा तो उसके होश उड़ गए। देखा कि छोटू ने नदी में छलांग लगा दिया है। यह देख आस-पास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसका पानी में डूबते हुए वीडियो भी बना लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ पर एक्शन, Ballia DM ने दिए निर्देश

यह सब फोन पर संतोष सुन रहा था, मानों उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। फिर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। परिजनों ने काफी खोजबीन किया गया, लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला। सूचना के बाद एनडीआरएफ सहित उभांव और मईल थाने की पुलिस भी सरयू नदी के दोनों तरफ काफी तलाश करती रही। लेकिन बुधवार की दोपहर तक युवक का कहीं भी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े नहीं रही 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस प्रिया, 38 की उम्र में कैंसर से हार गईं जिन्दगी की जंग

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता