बलिया SP का बड़ा एक्शन, तीन अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित



बलिया : नगर कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 73/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में वांछित अभियुक्त अनूप यादव पुत्र लोकनाथ यादव (निवासी पाण्डेयपुर, थाना फेफना, बलिया) व शैलेश यादव पुत्र धर्मदेव यादव (निवासी सोनाडीह, थाना मधुबन, मऊ) व मुकदमा अपराध संख्या 72/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्त सुयाश जायसवाल पुत्र सुशील कुमार जायसवाल (निवासी जगन्नाथ गंग सेमरी लालगंजरी, जनपद बरेली), काफी दिनों से वांछित चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। काफी प्रयास के बाद न तो गिरफ्तार हो रहे है, न ही न्यायालय में आत्मसर्मपण कर रहे है। इनके विरुद्ध प्रत्येक अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम/पुरस्कार घोषित किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुये उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।
पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त
1.अनूप यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया।
2. शैलेश यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी सोनाडीह थाना मधुबन जनपद मऊ।
3.सुयाश जायसवाल पुत्र सुशील कुमार जायसवाल निवासी जगन्नाथ गंग सेमरी लालगंजरी जनपद बरेली।
रोहित सिंह मिथिलेश



Comments