बलिया : पांच शतायु मतदाताओं को सम्मानित कर SDM ने दिया यह Certificate
सिकन्दरपुर, बलिया : सिकन्दरपुर तहसील सभागार में रविवार को अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकतंत्र को सशक्त कर रहे पांच शतायु मतदाताओं को उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने अंग वस्त्रम व वरिष्ठ मतदाता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पांच वरिष्ठ मतदाताओं में डोमनपुरा निवासी घुरबीन (101 वर्ष), रामजन्म (100 वर्ष), फैयाज (102 वर्ष) के अलावा नौरंगा निवासी यदुनाथ (103 वर्ष) तथा तड़सरा जमीन निवासी जैबुनिशा (100 वर्ष) शामिल रहीं।
उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि शतायु मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन निर्वाचन आयोग की एक बेहतरीन योजना है। बीते सत्रह आम चुनावों से मतदान प्रणाली के साक्षी रहने वाले इन मतदाताओं का विभाग हमेशा सम्मान करता है। इनके मतदान को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए भी आयोग प्रयासरत है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सीपी यादव, सुनील नाजिर, राजेश कुमार, धनन्जय विश्वकर्मा, रितेश सिंह, बीएलओ अशोक कुमार एवं उर्मिला देवी इत्यादि मौजूद रहे।
अतुल राय
Comments