बलिया पुलिस को रेलवे स्टेशन पर मिली सफलता, पकड़ा गया 'वो'
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक पखवारा पूर्व एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में बैरिया पुलिस ने भवन टोला निवासी सूरज कुमार सिंह पुत्र अनुज सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता तब मिली, जब आरोपी अपहृता किशोरी को लेकर कहीं और भगा ले जाने के निमित्त ट्रेन पकड़ने के लिए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आया था। गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 363, 366, 376 (3) व पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने बुधवार को चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पखवारा पूर्व एक 15 वर्षीय किशोरी को क्षेत्र के गांव से आरोपी सूरज कुमार सिंह बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के परिजनों ने इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर उसे चालान न्यायालय किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments