बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी की 14 बाइकों के साथ 9 गिरफ्तार ; सरगना फरार

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी की 14 बाइकों के साथ 9 गिरफ्तार ; सरगना फरार

Ballia News : सुखपुरा थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चोरी की 14 बाइकों के साथ नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया। 
 
एएसपी ने बताया कि सुखपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह मय फोर्स व उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह मय फोर्स तथा उप निरीक्षक अजय कुमार यादव प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर नौ अभियुक्तों को महाबीरगंज ईट भट्ठे के पास व अलग-अलग स्थान से हिरासत लिया। वहीं, एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
 
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में फरार अभियुक्त का नाम दिलीप राजभर (निवासी नागपुर, रसड़ा) बताया, जो गैंग का मुखिया है। अभियुक्तों के कब्जे से भिन्न-भिन्न स्थानों से 14 बाइक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 41, 411, 413, 420, 467, 468 व 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
 
IMG-20230612-WA0011
 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विशाल भारव्दाज पुत्र शिवबचन राजभर निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा, बलिया।
2. राजेश राजभर पुत्र परशुराम राजभर निवासी बैजलपुर थाना रसडा, बलिया।
3. विश्वजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी रामपुर थाना रसडा, बलिया।
4.रंजीत यादव उर्फ टिन्कू पुत्र शिवानन्द यादव निवासी करमपुर थाना सुखपुरा बलिया।
5. मंजीत वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी गुरवां थाना सुखपुरा बलिया।
6. चन्दन राजभर पुत्र राधाकिशुन राजभर निवासी सुखपुरा बलिया।
7. राजू कुमार उर्फ लड्डू राम पुत्र जीउत राम निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया। 
8. मिन्टू राजभर पुत्र रामब्रत राजभर निवासी डूहा बिहरा मठिया थाना सिकन्दरपुर बलिया।
9. विवेक चौहान पुत्र स्व. रमेश कान्त चौहान निवासी नन्हागंज थाना मनियर बलिया।
 
बरामद मोटर साइकिलें
1-स्पलेन्डर प्लस काली जिस पर नं.-UP61 AY1140 चेचिस नं.-MVLHAW117MHE13750 इन्जन नं.-HA11EV1HE13659 
2-स्पलेन्डर प्लस काली नं-UP54 6630 चेचिस नं.-MVLHA10CGGHD99254 इन्जन नं.-HA10ERGMD02796 
3-होण्डा साईन काली नं0-MH14 BP चेचिस नं.-ME4JC366E00118325 इन्जन नं.-JC36E9208481 
4-स्पलेन्डर प्लस काली नं.- निल चेचिस नं.-MVLHAR078HHH34863 इन्जन नं.-HA10AGHHH35965 
5-स्पलेन्डर प्लस काली नं-निल चेचिस नं.-MBLHAW11XLHF08107 इन्जन नं.-HA10EAAHA60892 
6-पैसन प्रो काली लाल नं.-UP60 AA8373 चेचिस नं.-MBLHA10BSGHA53436 इन्जन नं.-HA10EVGHA53610 
7-बजाज पल्सर बारंग लाल नं.-DL9SA1940 चेचिस नं.-निल इन्जन नं.-DHGBTL11818 
8. स्प्लेण्डर काली, नीली नं.- नील, चेसिस नं.- MBLHA10EEAHA16378 इजन नं.- HA10EAAHA60892 
9.गाडी स्पलेण्डर प्लस रंग काली नं.-निल चेचिस नं.-MVLHA10BWFHD82996 इन्जन नं.-HA10EWFHD36432 
10. मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काली नं0-UP60U410 चेचिस नं. निल इन्जन नं.-HA11EYLHG02814 
11. सूपर स्पलेन्डर बारंग स्लेटी नं.-निल चेचिस नं. निल इन्जन नं.-निल 
12. स्पलेन्डर प्लस रंग काली नं.-निल चेचिस नं.–MVLHAW126LHL72869 इन्जन नं.-HA11EYLHL14087 
13. स्पलेन्डर प्लस रंग लाल नं.-UP61C1831 चेचिस नं. निल इन्जन नं.-JA05ECG9G19454 
14. सूपर स्पलेन्डर रंग काली नं.-UP60AB3141 चेचिस नं.–BLJARO35HGG01068 इन्जन नं.-JA05EGHGG00869
 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह थाना सुखपुरा, उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बसन्तपुर, उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी बलिया, हेड कां. सुनील कुमार यादव, हेड कां. विक्रान्त SOG टीम, हेड कां. कृष्ण कुमार सिंह SOG टीम, हेड कां. रोहित कुमार SOG टीम, कां. धीरेन्द्र यादव थाना सुखपुरा, कां. कमलेश कुमार थाना सुखपुरा, अभय़ प्रताप सिंह, कां. राकेश कुमार SOG टीम, कां. विकास सिंह SOG टीम, कां. अर्जुन यादव SOG टीम, कां. विनोद रघुवंशी SOG टीम व कां. श्याम कुमार SOG टीम शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड