Ballia News : ग्रामीणों ने किया चकबंदी का विरोध, डीएम को भेजा पत्र
बांसडीह, बलिया : बांसडीह तहसील क्षेत्र के मैरीटार गांव में गुरुवार को आयोजित ग्रामीणों की बैठक में गांव में चकबंदी का विरोध किया गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से डीएम को प्रेषित पत्र में चकबंदी न कराने की मांग किया। गांव में चकबंदी आयुक्त के निर्देश पर किसानों की राय जानने के लिए गुरुवार को बैठक थी। हांलांकि अपरिहार्य कारणों से चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने बैठक स्थगित कर दिया।
किसानों ने बैठक कर मांग किया कि पूर्व में हुई चकबंदी की पूरी प्रक्रिया पूर्ण किये बिना नयी चकबंदी कराना सही नहीं है। आज भी पुरानी चकबंदी के कई मामले लंबित हैं।चकमार्ग, चकनाली की व्यवस्था आज भी बाधित हैं। कई मुकदमे जनपद से लेकर उच्च न्यायालय तक विचाराधीन है। चकबंदी विभाग भी पूरी प्रक्रिया आज तक पूरा नहीं कर सका हैं।
बैठक में जुटे सैकड़ों किसानों ने चकबंदी न कराने की मांग का डीएम को सम्बोधित पत्र ग्राम प्रधान को दिया। इस मौके पर अशोक उपाध्याय, शिवशंकर सिंह, परशुराम सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, हद्रयानन्द सिंह, दयानंद सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नरेंद्र वर्मा, राधा मोहन सिंह आदि थे।
Comments