Ballia News : जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप, फाइनल में मनियर और सुखपुरा 

Ballia News : जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप, फाइनल में मनियर और सुखपुरा 

बलिया : फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला लीग चैंपियनशिप के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच सुखपुरा और पकड़ी के बीच तथा दूसरा मैच जेवियर्स क्लब बलिया और मनियर के बीच संपन्न हुआ। पहले मैच में सुखपुरा की ओर से 19वें मिनट मे श्रीराम ने, 28वें मिनट में सैफ, 47वें  मिनट में गोविंद यादव तथा 69वें मिनट में अयान ने गोल कर चार-शून्य का स्कोर किया। पकड़ी द्वारा पूरे मैच में कोई भी गोल नहीं किया जा सकें। इस तरह से सुखपुरा फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर ली।

दूसरा सेमीफाइनल मैच जेवियर्स क्लब बलिया और मनियर में खेल के प्रारंभिक तीसरे मिनट में ही जेबीयर्स क्लब के संकल्प में अपनी टीम के लिए बेहतरीन गोल कर एक शून्य से बढ़त बना दिया और मध्यांतर तक मनियर की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका और जेबीयर्स क्लब एक शुरू से आगे रही। खेल के दूसरे हाफ में मनियर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथे और 17वें मिनट में नीरू के द्वारा दो गोलकर अपने टीम को 2-1 से बढत बनाया गया और अंत तक यह स्कोर बना रहा जेवियर्स क्लब दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी और अंततः मनियर ने यह मैच 2-1 से जीत कर फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इस तरह कल फाइनल का मैच मनियर और सुखपुरा के बीच अपराह्न 1:00 बजे से खेला जाएगा।

मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष घनश्याम चौबे तथा फुटबॉल के पूर्व और वरिष्ठ खिलाड़ी कुतुब खान, नारायण जी, राणा सिंह, असलम खान, जनार्दन सिंह, भीम चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह बिंटू सहित धर्मेंद्र सिंह, सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में मोहम्मद खुर्शीद, अमल कुँवर, अजीत सिंह राजू राय, राजू कुमार और मोहम्मद गयासुद्दीन रहे।

यह भी पढ़े शीतलहर का प्रकोप, बढ़ी ठंड की छुट्टी, बलिया बीएसए ने जारी किया कड़ा आदेश

Post Comments

Comments

Latest News

कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 31 जनवरी का राशिफल कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 31 जनवरी का राशिफल
मेषव्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान का साथ। उत्तम समय। पीली वस्तु पास...
बलिया में किशोर के लिए काल बना ट्रैक्टर, मौत से मातम
बलिया में मां और बेटी से दुष्कर्म, ट्यूशन टीचर को मिली उम्रकैद की सजा
Road Accident in Ballia : कालेज से लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत
बलिया में भीषण सड़क हादसा : जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज
30 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे