Ballia News : गुजरात से आया और दे गया कभी न भूलने वाला गम
Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसौली गांव निवासी एक युवक शुक्रवार की रात घर में ही फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। युवक के इस कदम से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी, बच्चों के अलावा पारिवारिक सदस्यों के करुण-क्रंदन से हर किसी की आंखें भींग जा रही है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिसौली गांव निवासी राजकुमार वर्मा (35) पुत्र मूनन वर्मा गुजरात में काम करता था। वह 18 जुलाई को ही घर आया था। शुक्रवार की शाम अपने घर के सदस्यों के साथ भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया और पत्नी अंकिता से कहा कि तुम छत पर जाकर सो जाओ। शनिवार की सुबह पत्नी नीचे आई तो राजकुमार के कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। आवाज देने और दरवाजा पीटने के बाद भी राजकुमार दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी की आशंका से पत्नी ने खिड़की पर लगा पर्दा हटाकर देखा तो उसके होश उड़ गये।
राजकुमार छत में लगे हुक से कपड़े के सहारे लटका हुआ था। आनन फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया, लेकिन देर हो चुकी थी। पति की मौत से मानो पत्नी को काठ मार गया। वह दहाड़े मारने लगी। करुण-क्रंदन व चीत्कार सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली। राजकुमार ने फांसी क्यों लगाया ? पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments