Ballia News : अराजकतत्वों ने फूंकी बाइक, तमंचा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
अराजकतत्वों ने फूंकी बाइक
सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गाजीपाकड़ गांव में अराजक तत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक गाजीपाकड़ निवासी प्रेम शंकर तिवारी के दरवाजे पर हीरो होंडा (सीडी डिलक्स) खड़ी थी। शुक्रवार की रात में करीब 12 बजे अराजकतत्वों ने बाइक में आग लगा दी। कुछ लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन बाइक जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। पीड़ित ने पुलिस को आवेदन पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
तमंचा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
बलिया : रसड़ा पुलिस ने इलाके के गुरगुजपुर मोड़ के पास से शनिवार को एक बदमाश को पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास से पुलिस ने कट्टा-कारतूस बरामद किया। पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान रामनगर निवासी राजकुमार गुप्ता उर्फ सोनू को हिरासत में ले लिया। छानबीन में उसके पास से कट्टा-कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुरजीत सिंह, सिपाही पंकज विश्वकर्मा आदि थे।
रोहित सिंह मिथिलेश/अतुल कुमार राय
Comments