बलिया : वन विभाग ने पकड़ी दो ट्राली महुआ के हरे पेड़ की लकड़ी, फिर...




हल्दी, बलिया : वन परिक्षेत्र छाता के वन अमले द्वारा मुखबिर की सूचना पर हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की देर शाम दो ट्रॉली रहे महुआ की लकड़ी पकड़ी गई। जिसे मंगलवार के दिन विभाग द्वारा प्रतिकर लगा कर छोड़ दिया गया।
हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में वन विभाग ने सोमवार कि देर शाम करीब 07 बजे छापामारी कर दो ट्रॉली हरे महुआ की अवैध लकड़ी जब्त की है। गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से ही पेड़ काटने का कारोबार चल रहा था, जिसकी शिकायतें वन विभाग को लगातार मिल रहीं थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से लकड़ी तस्करों के मनोबल में काफी इजाफा हो गया था। ये लोग दिन रात हरे पेड़ों काटने में लगे रहते है।
रेंजर प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार के दिन मुझे तथा डीएफओ को मुखबिर ने सूचना दिया कि सुल्तानपुर में तीन हरे महुआ के पेड़ काट कर टैक्टर ट्राली पर लादा जा रहा है, जिसकी सूचना के बाद हमारी टीम ने पहुंच कर सोमवार को रात में ही पकड़ लिया।
इस कार्यवाही से हरे पेड़ काटने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। रेंजर ने बताया कि हमारे द्वारा 50 हजार का प्रतिकर लगा कर लकड़ी छोड़ दिया गया। वैसे विभाग की इस कार्यवाही को ऊंट के मुंह में जीरा माना जा रहा है। क्योंकि विभाग द्वारा लकड़ी की कीमत का दस गुना प्रतिकर लगाया जाता है तो क्या दो ट्राली लकड़ी की कीमत मात्र 5 हजार है?
आतीश कुमार उपाध्याय


Comments