बलिया : लेखपाल पर लटकी निलंबन की तलवार, सप्लाई इंस्पेक्टर को मिली फटकार

बलिया : लेखपाल पर लटकी निलंबन की तलवार, सप्लाई इंस्पेक्टर को मिली फटकार

बांसडीह, बलिया : बांसडीह तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के पंहुचते ही फरियादियों की लंबी लाइन लग गयी। समाधान दिवस पर केवरा निवासी मालती देवी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि छह माह से अपनी जमीन की पैमाइश के लिये आवेदन किया है, लेकिन लेखपाल सुन नहीं रहे। इसके बाद डीएम ने लेखपाल को तलब किया और फटकार लगाकर तत्काल पैमाइश के आदेश दिये।

चोरकैण्ड के जावेद अहमद ने शिकायत में बताया कि उनके पास अब तक राशन कार्ड नहीं है। आवेदन के बाद भी बनाया नहीं जा रहा है। इस पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को तलब किया और उनके ढुलमुल जवाब पर तत्काल आवेदनों के निस्तारण की पत्रावली तलब कर लिया। पूछा कि शिकायत कैसे निस्तारण किया है मुझे दिखाओ। डीएम के सख्त तेवर देख सप्लाई इंस्पेक्टर बगले झांकने लगे।

खानपुर गांव की भूमि संबंधी मामले में बिना मौके पर गये लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाने की शिकायत व आइजीआरस में पोर्टल पर फर्जी निस्तारण दिखाने के आरोप में स्थानीय लेखपाल अजीत सिंह के खिलाफ डीएम की त्योरियां चढ़ी तो माहौल काफी गर्म हो गया। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि मामले की जांच कराइये और यदि आरोप में सत्यता पाई जाती है तो लेखपाल को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कीजिए। साथ ही उसके रिपोर्ट को शीन करने वाले अधिकारी को भी बैड इंट्री दीजिए। मामले में टीम गठित कर इसका निस्तारण किया जाय। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

इसी क्रम में रेवती के महेश कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते तीन वर्ष से उनकी रजिस्ट्री की जमीन पर खतौनी बदलते समय लेखपाल द्वारा नामांतरण का आदेश ही गायब कर दिया गया। साथ ही एसडीएम कोर्ट से उनकी पत्रावली को ही गायब कर दिया गया। वह तीन साल से तहसील के चक्कर काट रहें हैं। कुआपीपर रेवती के सतेंद्र कुमार ने शिकायत किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा राशन न देकर बेच दिया जाता है। इस पर डीएम ने सीडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश

महाधनपुर के महेश ठाकुर ने शिकायत करते हुए कहा कि गांव की दस बीघा जमीन भू माफिया द्वारा राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से कब्जा की जा रही है। उसपर ग़लत तरीके से नामान्तरण कराया जा चुका है। इसपर डीएम ने एसडीएम को इस प्रकरण को स्वयं के स्तर से देखने के निर्देश दिये। इस दौरान वृद्धा पेंशन, गलत बिजली बिल मिलने समेत कई तरह के मामले पटल पर आये, जिसके संबंध में डीएम द्वारा संबंधित को तत्काल निस्तारण के आदेश दिये।

इस दौरान 66 मामले पटल पर आए, जिनमें आठ का निस्तारण किया गया। वहीं, 5 मामलों के तत्काल निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गयी। बाकी मामलों को डीएम ने जांच के लिये मातहतों को निर्देशित किया। आयोजन में पूरे समय डीएम के तेवर काफी तल्ख रहे, जिसे देखकर सभी अधिकारी सहमे रहे। एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार निखिल शुक्ला, नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव, सीओ एसएन वैश्य, कोतवाल बांसडीह स्वतंत्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष बांसडीहरोड अखिलेश चंद्र पांडे समेत काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...