बलिया : भावुक माहौल में विदा हुए 5वीं और 8वीं के बच्चे, चार शिक्षक भी सम्मानित

बलिया : भावुक माहौल में विदा हुए 5वीं और 8वीं के बच्चे, चार शिक्षक भी सम्मानित

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय दीघार पर शुक्रवार को कक्षा पांचवी व आठवीं की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए समान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ऋषिकेश ठाकुर, प्रवीण यादव, सोनू जायसवाल व अलका शुक्ल को प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष कुमार सिंह और सीनियर अध्यापक दिनकर झा ने मेडल व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

बेलहरी ब्लॉक के अध्यक्ष शशिकांत ओझा व प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने कक्षा आठवीं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्राओं को मेडल देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। परीक्षाफल, मेडल व स्थानांतरण प्रमाण पत्र मिलने केबाद सभी छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर विद्यालय से विदा हुए। विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच कई बार भावुक स्थिति बन गई। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशि कांत ओझा ने कहा कि यही बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। हमारे हर शिक्षक का यह नैतिक कर्तव्य है कि इस कच्ची मिट्टी के घड़े को संवारने और निपुण बनाने मे कोई कोर कसर न छोड़ें। अभिभावक प्रतिदिन अपने बच्चों क़ो सरकारी स्कूल मे भेजे l

कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रमेश कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संदीप कुमार व तृतीय स्थान पर अरविंद एवं पद्मावती को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के शिखर पर आगे बढ़ते रहे। इस मौके पर इस मौके पर शिक्षक अमित वर्मा, शैलेश कुमार सिंह, अमित सिंह, आलोक कुमार, ऋषि सिंह, बब्बन जी, अमित सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार, नवीन कुमार चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, श्यामदेव राम, संजय कुमार तिवारी उर्फ पुतुल, नागा सिंह आदि शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

आज बलिया से गुजरेगी उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी आज बलिया से गुजरेगी उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09103/09104 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मुजफ्फरपुर से...
बलिया : पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी, मुकदमा दर्ज
बाबा रामदेव की फार्मेसी की 14 औषधियों का लाइसेंस रद्द, ये है वजह
30 अप्रैल 2024 : कैसा रहेगा आज का अपना दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : रेलवे स्टेशन के बाहर मिला वृद्घ का शव
बलिया : निमंत्रण से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बलिया में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली छात्रा गायब, एक्शन मोड में पुलिस