ऑल इंडिया सीविल सर्विसेज टूर्नामेंट : कर्नाटक के पहलवान को पटकनी देकर बलिया के कर्मचारी ने बढ़ाया UP का मान
On
Ballia News : ऑल इंडिया सीविल सर्विसेज टूर्नामेंट का आयोजन नई दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें पंचायती राज विभाग बलिया से सफाई कर्मचारी (चिलकहर ब्लाक) सरोज यादव ने 74 किलोग्राम में कर्नाटक के पहलवान को पटकनी देकर में पहला कांस्य पदक उतर प्रदेश में अपने नाम किया।
सरोज यादव पहले भी सिल्वर मेडल अपने दम पर उतर प्रदेश में लाये थे। अब कांस्य मेडल पाकर सरोज ने पंचायती राज विभाग बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सरोज यादव ने इसका श्रेय अपनी मेहनत और जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) चिलकहर के सहयोग को दिया।
इस प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र चौहान चिलकहर (पहलवान), राकेश पासवान (पहलवान), राजा राम यादव, हनुमान गंज, चंद्रभानु सिंह हनुमानगंज (पहलवान) ने भी दिल्ली में प्रतिभाग किया था। सरोज यादव की सफलता पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अनूप गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष विनय सिंह, छोटेलाल राय, संजू माली, संतोष राम, राजेन्द्र राम, राजू यादव, रमेश राजभर, पारस राम, रामजीत यादव, विजय शंकर, अजय राम, योगेश, गौस मुहमद, हरेन्द्र प्रशाद, राम सिंह, राजा अहमद, सरफराज अंसारी, सीमा सिंह, उमेश सिंह, गोपाल जी मौर्या समेत सैकडों सफाई कर्मचारियों ने बधाई दी है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments