बलिया में कमिश्नर और डीएम ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश

बलिया में कमिश्नर और डीएम ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश


बलिया। वृक्षारोपण अभियान में आज़मगढ़ से पहुंचे कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम एसपी शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन व अन्नपूर्णा गर्ग समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने पौधों को बचाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। अभियान में खास तौर पर पीपल, जामुन, शीशम, सहजन, आम, लीची, निम्बू जैसी अच्छी प्रजातियां लगाई गई। 

कमिश्नर ने कोटवारी ने लीची का पौधे, जंगली बाबा इंटर कालेज गड़वार परिसर में आम तथा बछईपुर में पीपल के पौधे लगाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और जहां पौधे लगाए वहां के स्थानीय लोगों से अपील किया कि इन सभी पौधों का ख्याल रखेंगे। हम सबके जीवन के लिए इन पौधों का जिंदा रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। बलिया में भी 31 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने थे। उन्होंने कहा, वन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पौधे लगाने के साथ उनके संरक्षण का भी ख्याल रखा जाए। मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण अभियान की बेहतर तैयारी पर डीएफओ श्रद्धा की सराहना भी की। 



कोरोना से बचने के लिए रहें सतर्क

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने गड़वार में पौधरोपण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहरहाल हम सबका ध्यान कोविड-19 से बचाव पर होना चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी सतर्कता है। सोशल डिस्टेंस, दो गज की दूरी, समय-समय पर हैंडवाश और सेनेटाइजर का प्रयोग जैसी सावधानी बरत कर हम सुरक्षित रह सकते हैं।

पौधों की सुरक्षा का होगा विशेष ध्यान: डीएफओ

डीएफओ श्रद्धा ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को शीशम, सागौन, जामुन, नीम, सिरस, यूकेलिप्टस, पीपल, पाकड़, प्रासोपिस, चिलबिल, गुटेल, गम्हार, कठसागौन, कंजी, अर्जुन, अमलतास, आम, अनार, आंवला, इमली, जंगल जलेबी, मौलश्री, छितवन, केसिया स्यामिया, सहजन के पौधे लगाए गए हैं। इनके संरक्षण पर भी विभाग का विशेष ध्यान होगा। उन्होंने अभियान में शामिल होने के लिए मंडलायुक्त जिलाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार जताया। 



पौधरोपण से पहले जंगली बाबा आश्रम पर किए दर्शन

गड़वार में पौधरोपण की शुरुआत करने से पहले जिलाधिकारी एसपी शाही ने जंगली बाबा आश्रम पर दर्शन किया। इसके बाद जंगली बाबा इंटर कॉलेज परिसर में बने समाधि स्थल के पास पौधरोपण किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ से अपील किया कि इस पौधे को सुरक्षित रखेंगे। इसकी सुरक्षा के लिए घेरा और समय-समय पर इसमें पानी देते रहेंगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, युवक समेत चार रेफर Ballia News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, युवक समेत चार रेफर
मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में दो पक्षों के बीच रविवार की शाम जमकर लाठी डंडे...
बलिया पुलिस का विशेष अभियान : 8876 वाहनों का चालान,  240 सीज, एक करोड़ अट्ठारह लाख अट्ठानबे हजार जुर्माना
Ballia News : चार दिन बाद मिला युवक का शव, मची चीख- पुकार
फेफना खेल महोत्सव : पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में क्लस्टर दो का शानदार आगाज
कोर्ट से सजा के बाद पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, दो सिपाही बर्खास्त
बलिया में मना पुलिस झंडा दिवस : ध्वजारोहण कर एसपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ
23 November Ka Rashifal, जानिएं कैसा रहेगा अपना Sunday