बीएड फर्जीवाडाः फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों की संशोधित सूची जारी

बीएड फर्जीवाडाः फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों की संशोधित सूची जारी


आगरा। एसआईटी (विशेष जांच दल) की सूची में शामिल डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी-टेंपर्ड प्रमाणपत्र वाले जिले के 249 परिषदीय शिक्षकों की संशोधित सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दी है। इनका वेतन रोकने के लिए चार मई को जारी की गई फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों की सूची में दो शिक्षकों के नाम बार थे। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने संशोधित सूची बिचपुरी और फतेहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है, उनके के अनुरूप वेतन रोके जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि वेतन रोकने के लिए जारी फर्जी प्रमाणपत्र वाले 195 शिक्षकों की पहली सूची में टाइपिंग की गलती हो गई थी।

दोबारा जारी सूची में क्रमांक 64 नंबर पर बिचपुरी ब्लाक के स्कूल की शिक्षिका रीना कुमारी व क्रमांक 194 पर फतेहाबाद ब्लाक के शिक्षक रतन कुमार का नाम है। हाईकोर्ट के आदेश पर इनका तत्काल वेतन रोके जाने के लिए कहा गया है।

चार मई को जो सूची जारी की गई थी, उसमें क्रमांक संख्या 74 और 194 पर एक ही शिक्षक का नाम लिखा हुआ था। वहीं, क्रम संख्या 63 और 64 शिक्षकों के नाम एक हैं पर इनके पिता का नाम और रोलनंबर अलग-अलग लिखा हुआ था, जबकि सूची में दोनों शिक्षकों के स्कूल का नाम और आधार संख्या एक ही थी। इस तरह से कुल संख्या 247 ही हो रही थी, संशोधन के बाद संख्या 249 हो गई है।  बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का कहना है सूची में संशोधित करा दिया गया है। वेतन रोकने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची भेज दी गई है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
बलिया : शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल (Sunbeam School) अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार...
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप
बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह
01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल