मासूम भाई-बहन पर मौत बनकर गिरी कच्ची दीवार, मचा कोहराम
बाराबंकी : रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गांव में बुधवार की सुबह कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके मलवे में दबकर रामकिशोर गौतम का 6 वर्षीय पुत्र अमन व तीन वर्षीय पुत्र राधा की मौत हो गयी। एक साथ परिवार के दो बच्चो की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व राजस्व कर्मियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
अमन और राधा बुधवार की सुबह आठ बजे आंगन में खेल रहे थे, तभी कच्ची दीवार भरभरा कर दोनों बच्चो के ऊपर गिर गई। परिजन दौड़े और किसी तरह पड़ोसियों की मदद से दोनों बच्चो को मलबे से निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित करते हुए राधा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments