सेनानी पं. रामअनन्त पांडे के गांव में विकास को गति देने में जुटे सुशील पांडेय ने दी यह जानकारी
On
बैरिया, बलिया। अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सदर के पूर्व विधायक स्व. पं. रामअनन्त पांडे का गांव दलन छपरा अपने आप में ऐतिहासिक है। इस गांव को चहुंओर से सजाकर विकसित करने के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के सहयोगी सुशील कुमार पांडे ने विकास का खाका खींच कर कार्य को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बिजली, मार्ग, सीसी रोड के अलावा हर बिंदुओं पर ग्राम पंचायत दलन छपरा के जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर दिख रहे हैं। श्री पांडे ने बताया कि पंडित रामानंद पांडे हमारे अग्रज थे। उनका सपना कैसे पूरा होगा, इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर को लक्ष्मी राम ब्रह्म के टोला में देश की सरहद पर शहीद रविंद्र यादव के सम्मान में उनके यादों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनके नाम पर शहीद द्वार का शिलान्यास होगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विशिष्ट अतिथि मंत्री उपेंद्र तिवारी शामिल होंगे। वहीं, इलाके के विख्यात ब्रह्मलीन संत श्याम बाबा की पुण्यतिथि पर 16 दिसंबर को दलन छपरा के चूड़ामणि ब्रह्म बाबा के स्थान पर पुण्य तिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विशिष्ट अतिथि मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला होंगे। उन्होंने बताया कि दोनों कार्यक्रमों में भोजपुरी के लोकगीत गायक व अभिनेता गोपाल राय अपनी टीम के साथ शिरकत करेंगे। बताया कि दलन छपरा के प्रत्येक मुहल्लों में सांसद जी का प्रयास है कि जिस चीज की आवश्यकता होगी, वह कार्य होगा। इस ग्राम पंचायत के लिए सांसद जी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत को विकसित करने में उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments