घर में पड़ी थी खून से लथपथ पत्नी की लाश, कुछ दूर मिला पति का शव

घर में पड़ी थी खून से लथपथ पत्नी की लाश, कुछ दूर मिला पति का शव


सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी गीता (54) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। इसके खुलासे के दो घंटे बाद उसके पति रामबरन (58) का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली है। हालांकि हालात यह बयां नहीं कर रहे। राजपुर गांव निवासी रामबरन वर्मा की छोटी बहू सविता शनिवार की प्रात: पांच बजे उठकर सास गीता के कमरे में गई तो खून से लथपथ शव देख चीख पड़ी। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। प्रधान की सूचना पर शाहगंज पुलिस पहुंची।

गीता का गला कुल्हाड़ी से कई वार कर काटा गया था। पास में खून से लथपथ कुल्हाड़ी पड़ी थी, जबकि दीवार खून के बौछार से सुर्ख हो गई थी। कमरे से गीता का पति रामबरन नदारत था। इस हत्या को लेकर तमाम तरह के कयासों का दौर चल ही रहा था कि सात बजे सूचना मिली कि रामबरन का शव घर से पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा है। रामबरन के गले में गमछा लपेटा हुआ था। पत्नी की हत्या व पति का शव मिलने से गांव में ही नहीं, पुलिस महकमे में भी अफरा-तफरी मच गई। घटना वाली रात घर में रामबरन, उसकी पत्नी गीता व बहू सविता ही मौजूद थीं। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, घोरावल सर्किल क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव भी मौके पर पहुंचे। घटना स्थलों का निरीक्षण व सविता से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पत्नी से विवाद के बाद रामबरन ने ही उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और घर से दूर खुदकुशी कर लिया। वैसे, पुलिस के लिए रामबरन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम हो गई है।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक को ऐसे झपट ले गईं मौत बलिया में युवक को ऐसे झपट ले गईं मौत
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के दोथ गांव निवासी टेंट व्यवसायी आनंद मौर्य (25) पुत्र राम अवध मौर्य की रविवार...
फेफना खेल महोत्सव : फुटबाल में रतसड़ और क्रिकेट में चवरी को खिताब, पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत 
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, किशोर रेफर
बलिया में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और अस्पतालों की लापरवाही पर मंत्री सख्त, बोले...
बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला
बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम
टीचिंग और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा