Happy रक्षाबंधन : राखी पर शानदार Whatsapp मैसेज, जीत लेंगे भाई-बहन का मन
On
बलिया। भाई-बहन के अटूट रिश्तों को पर्व रक्षा बंधन आज (रविवार) है। बहन अपने भाई राखी बांधती है और भाई जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है। भाइयों की कलाई पर बहनों की प्यार भरी रखी सजने लगी है। भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।सोशल मीडिया पर भी रक्षा बंधन की बधाइयों का दौर शुरू है। खास तस्वीरों के साथ ही बधाइयां दी जा रही हैं। ऐसे में Purvanchal24 आपके लिए कुछ चुनिंदा Happy रक्षा बंधन 2021 Wishes, Quotes लाया है, जिन्हें शेयर कर आप अपनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy रक्षाबंधन 2021
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार।
Happy रक्षाबंधन 2021
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
Happy रक्षाबंधन 2021
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार ।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार।
Happy रक्षाबंधन 2021
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
Happy रक्षाबंधन 2021
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy रक्षाबंधन 2021
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है।
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं।
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है।
Happy रक्षाबंधन 2021
चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy रक्षाबंधन 2021
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।
Happy रक्षाबंधन 2021
खुश किसमत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy रक्षाबंधन 2021
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा।
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
Happy रक्षाबंधन 2021
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy रक्षाबंधन 2021
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
Happy रक्षाबंधन 2021
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
Happy रक्षाबंधन 2021
बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।
Happy रक्षाबंधन 2021
रक्षा बंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई-बहन का प्यार है।
Happy रक्षाबंधन 2021
मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ, लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy रक्षाबंधन 2021
ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे।
दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे।
जीवन में उल्लास रहे, दुखों से न हो सामना,
राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना।
Happy रक्षाबंधन 2021
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हंसना, यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अलग।
Happy रक्षाबंधन 2021
आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है।
मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है।
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना,
ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास
Happy रक्षाबंधन 2021
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है।
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं।
Happy रक्षाबंधन 2021
Tags: Rakshabandhan
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments