पति की हत्या में प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार
On



बुलंदशहर। 22 सितम्बर को गोली मारकर की गई देहात कोतवाली क्षेत्र के हात्माबाद निवासी मोबाइल विक्रेता सन्नवर पुत्र मुनव्वर अली की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, प्रेमी के भाई समेत तीन फरार है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह रविवार को मीडिया से मुखातिब थे। बताया कि मोबाइल विक्रेता सन्नवर की हत्या में शक के आधार पर पत्नी शीबा की मोबाइल का सीडीआर निकाला गया। सीडीआर से पता चला कि उसकी ज्यादा बातचीत मुजाहिद पुत्र मोहम्मद अली निवासी अकबरपुर से होती थी। मुजाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज उगल दिया। मुजाहिद ने पुलिस को बताया कि शीबा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका सन्नवर विरोध करता था। शीबा ने उसे बताया कि वह सन्नवर को दवा दिलाने के बहाने से नीमखेड़ा जाएगी। फिर, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास 22 सितंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे मुजाहिद ने सन्नवर की गोली मारकर हत्या कर दी।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Jan 2026 12:36:27
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के हल्दी स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 में ध्वजारोहण कर 77वां गणतंत्र दिवस बड़े...



Comments