बलिया : स्काउट और गाइड की प्रथम वर्चुअल समीक्षा
On




इसमें जिले में आपदा प्रबंधन टास्क फोर्स का गठन और उसके विगत और आगामी कार्यों की समीक्षा और प्रारुप, जिला मास्क बैंक से मास्क वितरण की समीक्षा, कोविड - 19 के अन्तर्गत जनपद में संक्रमित व प्रवासी /कामगार श्रमिकों तथा जरूरतमंदों की सेवा और संक्रमण के रोकथाम हेतु स्काउट /गाइड पदाधिकारियों एवं सेवकों का जनसंदेश व इसे पालन कराने की पहल, दलों का पंजीकरण व नवीनीकरण तथा कई अन्य विषयों पर विधिवत चर्चा-परिचर्चा की गई।
समीक्षा परिचर्चा में विशेष रुप जिला कमिश्नर स्काउट डॉ अखिलेश राय व जिला कमिश्नर गाइड पूनम, जिला स्काउट मास्टर अरविन्द कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ पाण्डेय व संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी, मुख्यालय आयुक्त डॉ निशा राघव, एडवांस स्काउट मास्टर नित्यानंद पाण्डेय, कुसुम वर्मा, संगम वर्मा, चंदा यादव, सुभाश्री व अन्य स्काउटर /गाइडर सम्मिलित रहे और अपनी बातें साझा की। प्रांतीय नेतृत्व ने जिला संस्था के बेहतरीन कार्यशैली और कार्यकुशलता की बहुत सराहना की तथा प्रदेश में जनपद के मिशाल को अग्रिम पंक्ति में कायम रखने का हौसला दिया।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...



Comments