15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल-कालेज, देखें शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन
On
नई दिल्ली। UNLOCK 5.0 में जारी निर्देश के अनुसार 15 अक्टूबर से क्रमबद्घ तरीके से स्कूल खोले जायेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर गाइड लाइन भी जारी कर दिये। केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरलियाल ने ट्वीट करके भी इस सम्बंध में जानकारी दी।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य के लिए अपना स्वयं का मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करना है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वे क्रमबद्ध तरीके से ऐसी व्यवस्था करें कि विद्यार्थी शारीरिक और सामाजिक दूरी के साथ स्कूल आ पायें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि, 5 अक्टूबर को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्कूलों के फिर से खोले जाने के दो से तीन सप्ताह के भीतर कोई एसेसमेंट टेस्ट नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
गाइडलाइंस
-केंद्र सरकार और सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक स्कूल स्वयं भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बना सकते हैं। सामाजिक दूरी और सुरक्षा के नियम शामिल होने चाहिए।
-कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस का पालन
-कार्यक्रम और आयोजनों से बचने की जरूरत
-स्कूल आने-जाने का टाइम-टेबल
-स्टाफ फेस कवर या मास्क लगाकर ही स्कूल आएंगे
-विशेषतौर पर कक्षाओं के दौरान या सामूहिक कार्यों या मेस में खाने या लैब में परीक्षण करने के दौरान मास्क अनिवार्य।
-स्कूल परिसर, किचन, कैंटीन, वाशरूम, लैब, लाइब्रेरी, आदि के सेनेटाइजिंग व साफ-सफाई।
-अभिभावकों से उनके बच्चों के स्कूल जाने को लेकर सहमति मांगा जा सकता है।
-जागरूकता संबंधी नियमों को बताने वाले बोर्ड या सूचना पट्ट स्कूल में लगाना होगा।
-स्कूल खुलने के दो-तीन सप्ताह तक एसेसमेंट टेस्ट नहीं होगा।
-MDM तैयार करते और परोसे जाते समय सावधानी रखनी होगी।
-छात्र यदि घर से पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें अनुमति होगी।
-सभी कक्षाओं के लिए क्लास और एग्जाम के लिए शैक्षणिक कैलेंडर बनाना होगा।
-स्कूल में डॉक्टर या नर्स या फिर अटेंडेंट फुल टाइम मौजूद होना चाहिए।
-इमर्जेंसी केयर सपोर्ट/रिस्पांस टीम, सभी के लिए जनरल सपोर्ट टीम, कमोडिटी सपोर्ट टीम, हाईजीन इस्पेक्शन टीम का गठन।
Tags: नई दिल्ली
Related Posts
Post Comments
Latest News
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
12 Dec 2024 12:08:08
Bihar News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल एक युवक की हत्या अपराधियों ने...
Comments