दिल्ली की कोर्ट में गैंगस्टर की हत्या, पुलिस ने दोनों हमलावरों को किया ढेर
On
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े कोर्ट में चली गोली से भगदड़ मच गयी। इसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों हमलावरों को मार गिराया। इस घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें एक जितेंद्र है, जबकि दो हमलावर हैं।
गौरतलब है कि जितेंद्र गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। जितेंद्र तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट लाया गया था। स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी। पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे, जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला वकील भी घायल हुई है। इस मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर नॉर्थ करेंगे। रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी जाएगी।
Tags: New Delhi
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments