एक को बचाने की कोशिश में डूबी तीन और लड़कियां
On




मधुबनी। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो जुड़वा बहन समेत चार किशोरी की मौत हो गई। विशनपुर भंगीडीह गांव की रहने वाली चार किशोरी मिट्टी लाने के लिए तालाब के किनारे गईं थी। एक लड़की का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर कर डूबने लगी। उसे बचाने के दौरान तीन अन्य लड़कियां भी तालाब में डूब गईं। इस दुर्घटना में चारों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुजीता कुमारी और उसकी जुड़वा बहन ज्योति कुमारी (15), कल्पना कुमारी (14) व राखी कुमारी (14) के रूप में की गई है।
Tags: मधुबनी


Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Jul 2025 22:04:06
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
Comments