बलिया में निर्माणाधीन सेतु का पिलर टेढ़ा होने पर शासन गंभीर, जांच का आदेश
On
लखनऊ। यूपी-बिहार को जोड़ने के लिए बलिया के खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल के दो पिलर टेढ़ा होने को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रकरण की जांच का आदेश दिया है। इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। कमेटी को निर्देश दिया गया हैं कि वह अपनी जांच आख्या एक सप्ताह के अंदर शासन को उपलब्ध कराए।
बता दें कि इस सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है, जिसका दो पिलर टेढ़ा होने की खबर प्रकाश में आने के बाद उप मुख्यमंत्री ने पिलर्स के टेढ़े होने के कारणों की तकनीकी जांच एवं कार्यों में की गई लापरवाही के उत्तरदायित्व निर्धारण के लिए मुख्य अभियंता सेतु (लोक निर्माण विभाग) की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सुनील कुमार महाप्रबंधक (उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम गोरखपुर), दीपक गोविल मुख्य परियोजना प्रबंधक (उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम वाराणसी), देवेंद्र सिंह मुख्य परियोजना प्रबंधक (उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम बरेली) शामिल है।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments