Road Accident में सात बारातियों की मौत, मचा कोहराम
On
लखनऊ। आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर रविवार देर रात भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। आगरा हाईवे पर मझावली के पास बरात की बस का टायर पंक्चर हो गया। चालक-कंडक्टर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पीछे से एक निजी बस बरात की बस के पिछले हिस्से में घुस गयी। टक्कर इतना तेज था कि बरातियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में सात बरातियों की मौत हुई। इसमें वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, छपरा संभल, राकेश (55) पुत्र रूम सिंह, छपरा संभल, भूरे (40) पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा संभल, हप्पू उर्फ राघवेंद्र (35) पुत्र राम सिंह, छपरा संभल, छोटे सिंह (35) पुत्र राजपाल, छपरा संभल, अभय (18) पुत्र रामबाबू, छपरा संभल, व विनीत (32) पुत्र नेत्रपाल सिंह, छपरा संभल शामिल है। वहीं, अभिषेक, विजेंद्र, अरविंद, गोविंद, सनी समेत करीब 10 लोग घायल हो गये।
Tags: Lucknow
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments