यूपी में 24 खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला, राम प्रताप सिंह भेजे गये बलिया ; देखें BEO TRANSFER सूची




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानान्तरण किये जाने अथवा स्थानान्तरण निरस्त /संशोधन किये जाने विषयक शासन स्तर पर विभिन्न स्रोतों से प्राप्त प्रत्यावेदनों के सम्बन्ध में कार्मिक विभाग के सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अनुरूप 24 खण्ड शिक्षा अधिकारियों (समूह-ग) के स्थानान्तरण, संशोधन, निरस्त विभिन्न जनपद में रिक्त पद के सापेक्ष प्रशासनिक, जनहित, चिकित्सीय आधार पर किया गया है।
यह भी पढ़ें : बलिया के तीन ब्लाकों को मिले नये खंड शिक्षा अधिकारी
इसके तहत बाराबंकी में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह को प्रशासनिक आधार पर बलिया भेजा गया है। वहीं, अयोध्या से बलरामपुर स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह, बागपत से अलीगढ़ स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तथा मथुरा से अलीगढ़ स्थानांतरित स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।


Comments