परिषदीय स्कूलों में 12 दिन चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान

परिषदीय स्कूलों में 12 दिन चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान

लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने विशेष निरीक्षण अभियान 19 से 30 सितंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक ने अधिकारियों को अभियान में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) व बीएसए को दी है। निर्देश हैं कि वे जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों को रोजाना सुबह 6 बजे से जिला मुख्यालय बुलाकर चिह्नित विद्यालयों में निरीक्षण के लिए भेजें। निरीक्षण आख्या के आधार पर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं, महानिदेशक ने सभी जिलों को निरीक्षण अभियान का ब्योरा अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए हैं।




Related Posts

Post Comments

Comments