Road Accident में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

Road Accident में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


जौनपुर। पूरामुकुन्द गांव स्थित फोरलेन बाईपास पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।  
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी रवि (22) पुत्र स्व. रमेश चंद्र को शनिवार की रात करीब 11 बजे सांप ने काट लिया। रवि को गांव के ही आकाश रजक (20) पुत्र सुभाष व सचिन यादव (26) निवासी ग्राम साढापुर, कादीपुर (सुल्तानपुर) इलाज के लिए बाइक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर जा रहे थे। अभी वे बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुन्द गांव के पास पहुंचे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे सचिन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल रवि व विकास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया। दोनों को गंभीरावस्था में डॉक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में विकास की मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचे रवि की मौत रविवार की सुबह हो गई। 

Related Posts

Post Comments

Comments