इस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी की संचलन अवधि बढ़ी, देखें समय-सारिणी

इस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी की संचलन अवधि बढ़ी, देखें समय-सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूर्व से चलाई जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार ग्वालियर से 04 से 28 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को तथा बरौनी से 05 से 29 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को 08 फेरों के लिये किया जा रहा है। 

04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 04 से 28 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे प्रस्थान कर डबरा से 07.48 बजे, दतिया से 08.17 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.20 बजे, मोठ से 10.52 बजे, ऐट से 11.22 बजे, उरई से 11.45 बजे, काल्पी से 12.27 बजे, पुखराया से 12.52 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.35 बजे, उन्नाव से 16.10 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, बाराबंकी से 18.35 बजे, बुढ़वल से 19.00 बजे, करनैलगंज से 19.32 बजे, गोंडा से 20.20 बजे, मनकापुर से 21.02 बजे, बस्ती से 22.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, भटनी से 02.00 बजे, सीवान से 03.10 बजे, छपरा से 04.50 बजे, हाजीपुर से 06.05 बजे तथा शाहपुर पटोरी से 06.47 बजे छूटकर बरौनी 08.00 बजे पहुंचती है। 
वापसी यात्रा में 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 05 से 29 अगस्त,,2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को बरौनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 10.22 बजे, हाजीपुर से 11.30 बजे, छपरा से 13.05 बजे, सीवान से 14.05 बजे, भटनी से 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.30 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, बस्ती से 18.30 बजे, मनकापुर से 19.15 बजे, गोंडा से 20.40 बजे, करनैलगंज से 21.30 बजे, बुढ़वल से 22.27 बजे, बाराबंकी से 23.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे, उन्नाव से 02.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.25 बजे, पुखराया से 04.35 बजे, काल्पी से 04.51 बजे, उरई से 05.18 बजे, ऐट से 05.39 बजे, मोठ से 06.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से   07.50 बजे, दतिया से 08.14 बजे तथा डबरा से 08.42 बजे छूटकर ग्वालियर 10.20 बजे पहुंचती है। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, वातानुकूलित कुर्सीयान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 03 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाते हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल
मेषजीवन की स्थिति काफी बेहतर होगी। दोपहर के बाद से थोड़ा सा स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। ध्यान देने की...
बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार
मकर संक्रांति पर स्कूल और ऑफिस में रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित; देखें आदेश
दुःखद खबर : जिन्दगी की जंग हार गई बलिया बेसिक में तैनात शिक्षिका सिम्पल चौरसिया