रेलवे की अच्छी पहल : सूचना मिलते ही अलर्ट हुई चिकित्सकीय टीम, यात्री को ट्रेन में मिला उपचार
वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल चिकित्सालय रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ जरूरतमंद रेल यात्रियों को भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जय नगर को जाने वाली गाड़ी सं. 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस से सफर कर रहे कैंसर पीड़ित यात्री को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर मंडल चिकित्सालय की टीम ने ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध कराया।
ज्ञातव्य हो की वाराणसी मंडल के कामर्शियल कंट्रोल ने ट्रेन से मिली सूचना के आधार पर मंडल चिकित्सालय में सूचित किया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जय नगर को जाने वाली गाड़ी सं. 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस के A1 कोच में बर्थ सं-25 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा की यात्रा कर रहे 49 वर्षीय अर्जुन भगत कैंसर पीड़ित यात्री को सांस लेने में बहुत कठिनाई हो रही है। उन्हें तुरंत ऑक्सीजन की आवश्यकता है ।
मंडल चिकित्सालय में सूचना प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आ जे चौधरी के निर्देश पर आपातकालीन चिकित्सकीय टीम डा. एके तिवारी एवं डा. आयुष श्रीवास्तव ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पवन एक्सप्रेस के वाराणसी जं. पहुंचने से पहले पहुंच गये। मेडिकल टीम ने पवन एक्सप्रेस के प्लेटफार्म सं. 01 पर आने के बाद A1 कोच में यात्रा कर रहे कैंसर पीड़ित यात्री अर्जुन भगत की बर्थ पर पहुँचकर उनकी ब्रिथिंग की जांच की और ऑक्सीजन सिलेण्डर के माध्यम से राहत की सांस दिलाई। मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे उपकरण सहित ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं आवश्यक दवाएं देकर उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मंडल चिकित्सालय से मिले सहयोग के लिए सहयात्रियों एवं मरीज के परिजनों ने रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Comments