तीन फेरों के लिए 6 मई से होगा गोंदिया-छपरा-गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समय-सारिणी

तीन फेरों के लिए 6 मई से होगा गोंदिया-छपरा-गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समय-सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में  होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 08795/08796 गोंदिया-छपरा-गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोंदिया से 06, 13 एवं 20 मई प्रत्येक सोमवार को तथा छपरा से 07, 14 एवं 21 मई प्रत्येक मंगलवार को तीन फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में एसएलआरडी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोचलगाये जायेंगे।

08795 गोंदिया-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गोंदिया से 06, 13 एवं 20 मई प्रत्येक सोमवार को गोंदिया से 20.00 बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे, राजनांदगांव से 21.22 बजे,दुर्ग से 22.20 बजे, रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उसलापुर से 01.25 बजे,पेंड्रा रोड से 02.43 बजे, अनूपपुर से 03.25 बजे, शहडोल से 04.08 बजे, उमरिया से 05.06 बजे, कटनीसे 07.10 बजे, सतना से 08.25 बजे, मानिकपुर से 10.05 बजे, शंकरगढ़ से 10.47 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे तथा बनारस से 13.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 08796 छपरा-गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07, 14 एवं 21 मई प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस से 02.10 बजे, प्रयागराज से 03.50 बजे, शंकरगढ़ से 04.32 बजे, मानिकपुर से 06.00 बजे, सतना से 07.10 बजे, कटनी से 08.55 बजे, उमरिया से 10.56 बजे, शहडोल से 12.00 बजे, अनूपपुर से 12.40 बजे, पेंड्रा रोड से 13.22 बजे,उसलापुर से 15.40 बजे, भाटापारा से 16.28 बजे, रायपुर से 17.45 बजे, दुर्ग से 19.35 बजे, राजनांदगांव से 19.58 बजे तथा डोंगरगढ़ से 20.23 बजे छूटकर गोंडिया 22.30 बजे पहुंचेगी। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अग्निदेव ने दो दर्जन परिवारों को किया बेघर बलिया में अग्निदेव ने दो दर्जन परिवारों को किया बेघर
Ballia News : सुखपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आग लगने से दो दर्जन से अधिक...
बलिया : इस प्राथमिक विद्यालय पर है मतदान केन्द्र, ट्रांसफार्मर फूंकने से प्रधानाध्यापिका परेशान
बलिया : जिन्दा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला - इसी सांप ने मुझे काटा है ; फिर
बलिया : घाघरा में खो गया विकास, गोताखोरों के माध्यम तलाश में जुटी पुलिस
बलिया : इस शख्स को लग गई बात, उठाया खौफनाक कदम
बलिया : प्रधान प्रतिनिधि को मातृशोक, संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
JNCU BALLIA में योग प्रशिक्षण शिविर : उद्घाटन कर स्वामी डाॅ. परमार्थ देव महाराज ने दिया बड़ा संदेश