घूस को घूसा : वित्त एवं लेखाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
On
हमीरपुर। विजिलेंस टीम ने वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को 25 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम उसे कोतवाली ले गई, जहां मुकदमा दर्ज किया गया। मामला सेवानिवृत्त शिक्षक से ग्रेच्युटी से जुड़ा है।
सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश शरण की ग्रेच्युटी का भुगतान अब तक नहीं हो सका हैै।शिक्षक रमाकांत शुक्ला अपने ससुर की ग्रेच्युटी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग गए थे। आरोप है कि वहां वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक चंद्र ग्रेच्युटी भुगतान के एवज में 25 हजार रुपये मांग रहे थे। सेवानिवृत्ति के दो साल बाद भी रिश्वत न देने से ग्रेच्युटी पास नहीं की। फिर उन्होंने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन व झांसी विजिलेंस टीम से शिकायत की। शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत के 25 हजार रुपये के साथ वित्त एवं लेखाधिकारी को दबोच लिया। विजिलेंस टीम के निरीक्षक राम सुरेंद्र द्विवेदी ने
कोतवाली में दीपकचंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
कराया है।
Tags: हमीरपुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments