प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या : शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था 'पुजारी'
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में कथित पुजारी की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अब तक मिले सबूतों के आधार पर जो दास्तां बयां किया है, वो काफी चौंकाने वाला है। इस हत्याकांड में कोई और नहीं, बल्कि कथित पुजारी की शादीशुदा प्रेमिका ही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मुंह बांधने वाली रस्सी और कपड़े को भी बरामद कर लिया है। खुद सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने इसका खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि मनोज कुमार अपनी प्रेमिका नेहा कुमारी की शादी के बाद भी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसी बीच नेहा अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके आई। इस दौरान पुजारी उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसी बात से नाराज प्रेमिका ने अपने भाई और चाची के साथ मिलकर अपने घर बुलाया। करीब चार दिन तक बंधक बनाकर रखने के बाद हत्या कर दी थी। 16 दिसंबर को उसका शव गांव में ही झाड़ी से बरामद किया गया था। हत्या के बाद उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई थीं। जीभ और गुप्तांग को भी काट दिया गया था। पुजारी मनोज 10 दिसंबर को मंदिर से लापता हो गया था। इस मामले को लेकर उसके भाई अशोक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
Comments