बलिया : दुर्जनपुर हत्याकांड में दो और गिरफ्तार, ईनाम था 50-50 हजार
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस व जीआरपी बलिया की संयुक्त टीम ने दुर्जनपुर हत्याकांड में वांछित 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद बरामद हुआ है। रेवती अन्तर्गत ग्राम दुर्जनपुर में 15 अक्टूबर 2020 को सरकारी कोटा दुकान आवंटन के दौरान हुई फायरिंग की घटना में जय प्रकाश पाल की मौत हो गयी थी। रेवती पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 302, 323, 352, 504, 506 IPC व 7 CLA के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। इसमें वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस की कई टीम गठित थी। इन वांछितों पर पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विपिन सिंह मय हमराह व जीआरपी बलिया की संयुक्त टीम ने 02 नामजद ईनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक ये ट्रेन पकड़ कर कहीं भागने के फिराक में थे, तभी वैशाली तिराहा बलिया से समय करीब 08.45 बजे इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संतोष कुमार यादव पुत्र नथुनी यादव (निवासी हनुमानगंज पोस्ट दुर्जनपुर थाना बैरिया) व अमरजीत कुमार यादव पुत्र जनकदेव यादव (निवासी हनुमानगंज पोस्ट दुर्जनपुर थाना बैरिया) शामिल है। उक्त के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
Comments