15 दिसम्बर से शुरू हो रही तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें, देखें समय-सारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस के मध्य समय-सारणी के अनुसार निम्नलिखित तीन जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इन गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
-04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 16.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17.06 बजे, पिलखुआ से 17.34 बजे, हापुड़ से 17.50 बजे, अमरोहा से 18.53 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, राजा का सहसपुर से 20.07 बजे, चन्दौसी से 20.35 बजे, आंवला से 21.30 बजे, शाहजहांपुर से 23.28 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.26 बजे, आलमनगर से 01.51 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, निहालगढ़ से 04.23 बजे, मुसाफिर खाना से 05.02 बजे, सुल्तानपुर से 05.38 बजे, लम्भुआ से 06.04 बजे, श्रीकृष्ण नगर से 06.30 बजे, जौनपुर सिटी से 06.58 बजे, वाराणसी से 09.10 बजे, वाराणसी सिटी से 09.28 बजे, औंड़िहार से 10.00 बजे, नंदगंज से 10.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.54 बजे, युसूफपुर से 11.15 बजे, बलिया से 12.22 बजे, सुरेमनपुर से 12.59 बजे, छपरा से 14.08 बजे, दिघवारा से 15.05 बजे, हाजीपुर से 16.23 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे सीतामढ़ी से 19.25 बजे तथा बैरगनिया से 20.01 बजे छूटकर रक्सौल 21.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेष तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बैरगनिया से 00.48 बजे, सीतामढ़ी से 01.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.00 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, दिघवारा से 05.28 बजे, छपरा से 06.40 बजे, सुरेमनपुर से 07.05 बजे, बलिया से 07.41 बजे, युसूफपुर से 08.23 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.49 बजे, औंड़िहार जं. 10.02 बजे, वाराणसी सिटी से 11.04 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, जौनपुर सिटी से 12.42 बजे, श्रीकृष्णनगर से 13.14 बजे, लम्भुआ से 13.49 बजे, सुल्तानपुर से 15.30 बजे, मुसाफिरखाना से 15.़56 बजे, निहालगढ़ से 16.14 बजे, लखनऊ से 18.27 बजे, आलमनगर से 18.46 बजे, हरदोई से 20.07 बजे, शाहजहांपुर से 21.16 बजे, आंवला से 23.00 बजे, चन्दौसी जं. से 23.55 बजे, तीसरे दिन राजा का सहसपुर से 00.23 बजे, मुरादाबाद से 01.13 बजे, अमरोहा से 01.43 बजे, हापुड़ से 03.12 बजे, पिलखुआ से 03.28 बजे तथा गाजियाबाद से 04.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 04.45 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 12, वाातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
-04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 16.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17.06 बजे, पिलखुआ से 17.34 बजे, हापुड़ से 17.50 बजे, अमरोहा से 18.53 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, चन्दौसी से 20.35 बजे, आंवला से 21.30 बजे, शाहजहांपुर से 23.28 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.26 बजे, आलमनगर से 01.51 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, निहालगढ़ से 04.21 बजे, मुसाफिर खाना से 05.00 बजे, सुल्तानपुर से 05.38 बजे, लम्भुआ से 06.04 बजे, श्रीकृष्ण नगर से 06.31 बजे, जौनपुर सिटी से 06.58 बजे, वाराणसी से 09.10 बजे, वाराणसी सिटी से 09.26 बजे, औंड़िहार से 09.55 बजे, नंदगंज से 10.17 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.55 बजे, युसूफपुर से 11.15 बजे, बलिया से 12.25 बजे, सुरेमनपुर से 13.00 बजे, छपरा से 14.25 बजे, दिघवारा से 15.05 बजे, सोनपुर से 16.08 बजे, हाजीपुर से 16.23 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे, मोतीपुर से 17.44 बजे, चकिया से 19.03 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 19.29 बजे तथा सगौली से 20.05 छूटकर रक्सौल 21.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेष तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को रक्सौल से 22.55 बजे प्रस्थान कर सगौली से 23.47 बजे, दूसरे दिन बापूधाम मोतीहारी से 00.04 बजे, चकिया से 00.33 बजे, मोतीपुर से 00.54 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.00 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, सोनपुर से 05.07 बजे, दिघवारा से 05.28 बजे, छपरा से 06.40 बजे, सुरेमनपुर से 07.07 बजे, बलिया से 07.45 बजे, युसूफपुर से 08.23 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.50 बजे, औंड़िहार जं. 10.07 बजे, वाराणसी सिटी से 11.06 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, जौनपुर सिटी से 12.40 बजे, श्रीकृष्णनगर से 13.14 बजे, लम्भुआ से 13.49 बजे, सुल्तानपुर से 15.30 बजे, मुसाफिरखाना से 15.़56 बजे, निहालगढ़ से 16.14 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, आलमनगर से 18.47 बजे, हरदोई से 20.07 बजे, शाहजहांपुर से 21.16 बजे, आंवला से 23.00 बजे, चन्दौसी जं. से 23.55 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 01.13 बजे, अमरोहा से 01.43 बजे, हापुड़ से 03.12 बजे, पिलखुआ से 03.28 बजे तथा गाजियाबाद से 04.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 04.45 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान का 12, वाातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
-04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 16.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17.06 बजे, पिलखुआ से 17.34 बजे, हापुड़ से 17.50 बजे, अमरोहा से 18.53 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, चन्दौसी से 20.35 बजे, आंवला से 21.30 बजे, शाहजहांपुर से 23.28 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.26 बजे, आलमनगर से 01.51 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, बाराबंकी से 03.42 बजे, रूदौली से 05.15 बजे, फैजाबाद से 06.20 बजे, अयोध्या से 06.38 बजे, गोसाईगंज से 07.08 बजे, अकबरपुर से 07.29 बजे, शाहगंज से 08.13 बजे, जौनपुर से 08.43 बजे, वाराणसी से 10.40 बजे, वाराणसी सिटी से 10.52 बजे, औंड़िहार से 11.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.59 बजे, युसूफपुर से 12.20 बजे, बलिया से 13.11 बजे, सुरेमनपुर से 13.47 बजे, छपरा से 14.58 बजे, दिघवारा से 15.45 बजे, हाजीपुर से 16.37 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.25 बजे तथा छूटकर रक्सौल 21.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर, 2020 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को रक्सौल से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 01.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.00 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, दिघवारा से 05.28 बजे, छपरा से 06.40 बजे, सुरेमनपुर से 07.07 बजे, बलिया से 07.48 बजे, युसूफपुर से 08.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.51 बजे, औंड़िहार जं. 10.06 बजे, वाराणसी सिटी से 11.06 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, जौनपुर सिटी से 12.42 बजे, शाहगंज से 13.15 बजे, अकबरपुर से 14.10 बजे, गोसाईगंज से 14.33 बजे, अयोध्या से 15.08 बजे, फैजाबाद से 15.39 बजे, रूदौली से 16.22 बजे, बाराबंकी से 17.38 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, आलमनगर से 18.46 बजे, हरदोई से 20.07 बजे, शाहजहाॅपुर से 21.16 बजे, आंवला से 23.00 बजे, चन्दौसी से 23.55 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 01.13 बजे, अमरोहा से 01.43 बजे, हापुड़ से 03.12 बजे, पिलखुआ से 03.28 बजे तथा गाजियाबाद से 04.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 04.45 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान के 12, वाातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments