बलिया। करीब दो दशक से समाचार पत्र वितरण से जुड़े शहर के हरपुर निवासी वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ मुन्ना जी का निधन शनिवार को हो गया। मिलनसार व कुशल व्यवहार के धनी मुन्ना के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। पत्नी शीला देवी व तीनों पुत्रियां तथा मासूम पुत्र का रोते-रोते बुरा हाल है।
Comments