बलिया : एक लाख गायब, खाताधारक ने दी शाखा प्रबंधक के खिलाफ तहरीर

बलिया : एक लाख गायब, खाताधारक ने दी शाखा प्रबंधक के खिलाफ तहरीर


रेवती, बलिया। भारतीय स्टेट बैंक की रेवती शाखा के एक ग्राहक ने शाखा प्रबंधक की लापरवाही की वजह से हैकर्स द्वारा फर्जी तरीके खाते से करीब एक लाख की धनराशि निकाल लेने की तहरीर पुलिस को दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खाताधारक नगर के वार्ड नं. 9 निवासी मुकेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि 21 जुलाई को मेरे खाते से पांच हजार रुपये की निकासी हैकर्स द्वारा फर्जी तरीके से किया गया। 22 जुलाई को शाखा प्रबंधक को नेट बैंकिग तथा मोबाइल नं. बदलने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आप सब पैसा निकाल लें। शाखा प्रबंधक के कहने पर 49 हजार पांच सौ निकाला। शाखा प्रबन्धक ने आश्वस्त किया कि अब से ट्रांजिक्सन नहीं होगा। आप बैंक से अपना पैसा निकाल लें।आप शाखा द्वारा ही पैसा निकाल सकते है।

पूरा पैसा निकल जाने पर आपका खाता बंद कर दिया जायेगा। मैंने शाखा प्रबन्धक से उक्त खाते की धनराशि अपने भाई के खाते में, जो कि इसी बैंक में है ट्रांसफर करने का निवेदन किया। लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा साफ मना कर दिया गया। 23 जुलाई को जब मैं खाते से पैसा निकालने के लिए फार्म दिया तो पता चला कि खाते में मात्र 27 हजार ही है। 

लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उसी दिन मेरे खाते से 49 हजार 9 सौ 99 दो बार यानि एक लाख में दो रुपये कम हैकर्स द्वारा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया। शाखा प्रबंधक सुरेश राम ने बताया कि ग्राहक द्वारा लिखित सूचना मिलते ही खाते को होल्ड की प्रक्रिया हुई। इसी बीच यूपीआई द्वारा पैसा ट्रांसफर हुआ है। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को इमेल के माध्यम से दिया हूं। निर्देश मिलते ही यथासंभव कार्यावाही की जायेगी। एसआई गजेन्द्र राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड