बलिया : पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह हत्याकांड में चार नामजद
On
बैरिया, बलिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने की धारा 302 व 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के छोटे भाई नितेश कुमार सिंह पुत्र जयमंगल सिंह (निवासी बैरिया पश्चिम टोला) की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
गौरतलब हो कि बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की हत्या बुलेट सवार बदमाशों ने बुधवार को सरेराह गोली मारकर कर दिया था। बदमाशों ने घटना का अंजाम तब दिया था, जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमृतेश सिंह सबल सोनबरसा से लौट रहे थे। देवराज ब्रह्म व चिरैया मोड़ के बीच जौहर गैराज के पास बदमाशों ने बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था। दिन-दहाड़े हत्या की वारदात से बैरिया इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments